Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना कल होगी जारी

  रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा के आम चुनावों के पहले चरण की 20 विधानसभा सीटों के लिए कल अधिसूचना जारी होंगी और उसी के साथ नामांकन प्रक्रिय...

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा के आम चुनावों के पहले चरण की 20 विधानसभा सीटों के लिए कल अधिसूचना जारी होंगी और उसी के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेंगी। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमों के अनुसार राज्य के घुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों समेत 20 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी होगी और इसी के नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेंगी। 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को होंगी ,और 23 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 07 नवम्बर को होगा और मतगणना 03 दिसम्बर को होंगी। पहले चरण में पंडरिया,कवर्धा,खैरागढ़,डोगरगढ़,राजनांदगांव,डोगरगांव,खुज्जी,मोहला मानपुर,अंतागढ़, भानुप्रतापपुर,कांकेर,केशकाल,कोंडागांव, नारायणपुर,बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट,दंतेवाड़ा ,बीजापुर एवं कोंटा सीटों पर मतदान होंगा।इस चरण की सभी 20 सीटों के लिए मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने उम्मीदवार घोषित कर दिए है,जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस ने एक भी सीट का उम्मीदवार अभी तक घोषित नही किया हैं।आम आदमी पार्टी,जनता कांग्रेस एवं कुछ छोटी पार्टियां भी कुछ सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। पहले चरण की इन 20 सीटों पर 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 17 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की थी जबकि भाजपा ने दो तथा जनता कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी।दंतेवाडा सीट पर भाजपा विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों की हत्या के बाद हुए उप चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट पर कब्जा कर लिया।इसी प्रकार खैरागढ़ सीट पर जनता कांग्रेस के विधायक देवब्रत सिंह के निधन के बाद हुए उप चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट पर भी कब्जा कर लिया।वर्तमान में इन 20 सीटों पर भाजपा के पास एक मात्र सीट राजनांदगांव हैं,जिसका प्रतिनिधित्व पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह कर रहे हैं।शेष सभी 19 सीटे सत्तारूढ़ कांग्रेस के पास हैं।

No comments