भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई कैंप के संतोषी पारा-2 गणेश चौक के पास मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों ने धार्मिक मूर्तियां खंडित कर दी। इसमें शंकर ...
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई कैंप के संतोषी पारा-2 गणेश चौक के पास मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों ने धार्मिक मूर्तियां खंडित कर दी। इसमें शंकर पार्वती की मूर्ति शामिल है। मंदिर की मूर्तियां खंडित मिलने पर इलाके में रोष फैल गया। गुस्साए लोगों ने मूर्तियों के खंडित होने पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इधर, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी हुई है। छावनी थाना क्षेत्र के कैंप-2 संतोषी पारा में बुधवार गुरुवार की रात को असामाजिक तत्वों ने शिव-पार्वती की मूर्ति को खंडित कर दिया। मूर्ति खंडित करने के साथ ही बदमाशों ने देव प्रतिमा के वस्त्र भी उतार दिए। सुबह जैसे ही लोगों ने प्रतिमा की स्थिति देखी, वे आक्रोशित हो उठे। घटना की जानकारी लगते ही छावनी पुलिस भी मौके पर पहुंची है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपित का सुराग तलाशने का प्रयास किया जा रहा है। भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा तोड़े जाने की घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी ज्यादा आक्रोश की स्थिति है। स्थानीय महिलाओं ने पहले प्रतिमा को नए कपड़े पहनाए और उसके बाद खंडित प्रतिमा को ढंक दिया गया है। स्थानीय लोग प्रतिमा के सामने ही बैठे हुए हैं और आरोपित की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इधर, घटना की जानकारी लगते की छावनी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। लेकिन अभी तक आरोपित के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से आरोपित का सुराग तलाशने का प्रयास किया जा रहा है। छावनी पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने की धारा के तहत प्राथमिकी कर ली है। यहां उल्लेखनीय है कि दो साल पहले भी संतोषी पारा में ही भगवान कृष्ण की प्रतिमा तोड़े जाने की घटना हुई थी। हालांकि उस समय भी आरोपित नहीं पकड़े जा सके थे। दो साल बाद फिर से इसी तरह की घटना हुई है।
No comments