कोलकाता । बंगलादेश ने आईसीसी विश्व कप के 31वें मुकाबले में मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आ...
कोलकाता । बंगलादेश ने आईसीसी विश्व कप के 31वें मुकाबले में मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आज यहां ईडन गार्डेंस स्टेडियम में टॉस जीतने के बाद बंगलादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि पिच सूखी है और इसी वजह हम पहले बल्लेबाज़ी करेंगे। हमारे पास खोने को कुछ नहीं है तो हमें सकारात्मक रहना होगा। निरंतरता की कमी हमारे लिए सबसे बड़ी निराशा रही है। वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते थे। पिछले मैच में हमने तीनों विभागों में अच्छा किया, लेकिन फिर भी लाइन क्रॉस नहीं कर सके। मुझे खुद से एक बड़ी पारी का इंतजार है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
पाकिस्तान टीम:
अब्दुला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिख़ार अहमद, आगा सलमान, उसामा मीर, शाहीन शाह अफरीदी, वसीम जूनियर, हारिस रऊफ।
बांग्लादेश टीम:
लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदउल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम।
No comments