Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

छत्तीसगढ़ी कलाकार अमृता बारले का निधन

  रायपुर। ख्यातिलब्ध छत्तीसगढ़ी कलाकार अमृता बारले का निधन हो गया है. उनकी निधन की खबर से छत्तीसगढ़ के कला जगत में शोक की लहर है. अमृता बारले...

 

रायपुर। ख्यातिलब्ध छत्तीसगढ़ी कलाकार अमृता बारले का निधन हो गया है. उनकी निधन की खबर से छत्तीसगढ़ के कला जगत में शोक की लहर है. अमृता बारले मिनीमाता राज्य अलंकरण और राष्ट्रपति से सम्मनित थी.  मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में वह दाखिल था जहाँ उनका इलाज चल रहा था। आज उनका अंतिम संस्कार  रिसाली मुक्तिधाम में होगा. बता दे कि अमृता बारले भरथरी के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम था। प्रदेश सरकार की तरफ से उनके इस योगदान को देखते हुए उन्हें मिनीमाता राज्य अलंकरण सम्मान से भी सम्मानित किया गया था। बताया गया कि कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

No comments