अहमदाबाद । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार को अहमदाबाद पहुंचे। श्री मोदी का आज सुबह अहमदाबाद हवाई अड्डे ...
अहमदाबाद । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार को अहमदाबाद पहुंचे। श्री मोदी का आज सुबह अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचने पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ऊष्मापूर्ण स्वागत किया। इस अवसर पर अहमदाबाद महानगर की महापौर श्रीमती प्रतिभा जैन, राज्य के मुख्य सचिव राज कुमार, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के अपर मुख्य सचिव कमल दायाणी, राज्य पुलिस महानिदेशक विकास सहाय, अहमदाबाद नगर पुलिस आयुक्त जी. एस. मलिक, जीएडी-प्रोटोकॉल के अतिरिक्त सचिव ज्वलंत त्रिवेदी, अहमदाबाद ज़िला विकास अधिकारी एवं प्रभारी ज़िला कलेक्टर मेहुल दवे सहित वरिष्ठ अधिकारियों एवं अधिकारियों ने भी प्रधानमंत्री का अभिवादन करते हुए स्वागत किया।
No comments