Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

आज विश्व कप में न्यूजीलैंड-नीदरलैंड्स की टक्कर

   हैदराबाद। विश्व कप 2023 के छठे मुकाबला में न्यूजीलैंड की टक्कर नीदरलैंड्स से होगी। यह मैच सोमवार को भारतीय समयानुसार 2 बजे हैदराबाद के रा...

 

 हैदराबाद। विश्व कप 2023 के छठे मुकाबला में न्यूजीलैंड की टक्कर नीदरलैंड्स से होगी। यह मैच सोमवार को भारतीय समयानुसार 2 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। कीवी टीम ने 5 अक्टूबर को पहले मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर अपने इरादे जाहिर कर दिए। इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 282 रन बनाए। जिसे न्यूजीलैंड ने 36.2 ओवर में हासिल कर लिया। ब्लैक कैप्स अपने नियमित कप्तान केन विलियमसन के बिना जीत हासिल की। टीम के कोच गैरी स्टीड ने संकेत दिया कि केन डच टीम के खिलाफ मैच में भी उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में टॉम लाथम कप्तानी करेंगे। वहीं, तेज गेंदबाज टिम साउदी और फर्ग्यूसन ने फिटनेस हासिल कर ली है। पिछले मुकाबले में साउदी अंगूठे और फर्ग्यूसन पीठ की चोट के कारण खेल नहीं पाए थे। कंधे की चोट से उबर रहे केन विलियमसन 13 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ वापसी कर सकते हैं। नीदरलैंड्स को अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 81 रन से हार का सामना करना पड़ा। डच टीम ने पाक के पावरप्ले में 3 विकेट झटके थे। उनके बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह और बास डी लीडे ने अर्धशतक लगाया था। टीम की कमान स्कॉट एडवर्ड्स के कंधों पर है। डच टीम 2007 से विश्व कप में पहली जीत की तलाश में है। वह लगातार सात वर्ल्ड कप मैच गंवा चुकी है

No comments