बीजिंग । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए तीसरे बेल्ट एंड रोड फोरम में भाग लेने चीन की दो दिवसीय यात्रा पर ...
बीजिंग । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए तीसरे बेल्ट एंड रोड फोरम में भाग लेने चीन की दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को यहां पहुंचे। श्री पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दोनों देशों के लिए व्यापक साझेदारी और रणनीतिक सहयोग पर बातचीत कर सकते हैं और साथ ही सामयिक क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी विचार करेंगे। श्री पुतिन फोरम में शामिल होने वाले प्रांतीय नेताओं के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भी सोमवार को बीजिंग पहुंचे और अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात की।
No comments