Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

300 लीटर महुआ शराब और एक हजार 200 किलो लहान जब्त

  बिलासपुर । आबकारी अमले ने जिले में अभियान चलाकर अलग-अलग क्षेत्र से 302 लीटर महुआ शराब जब्त की है। साथ ही एक हजार 265 किलो लहान को मौके पर ...

 

बिलासपुर । आबकारी अमले ने जिले में अभियान चलाकर अलग-अलग क्षेत्र से 302 लीटर महुआ शराब जब्त की है। साथ ही एक हजार 265 किलो लहान को मौके पर ही नष्ट किया गया है। आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिली कि कोटा क्षेत्र के ग्राम घोघरा, रतनपुर क्षेत्र के ग्राम जाली और सीपत क्षेत्र के ग्राम टेकर में महुआ शराब की अवैध बिक्री की जा रही है। इस पर आबकारी अमले ने शनिवार को टीम बनाकर गांव में दबिश दी। टीम ने ग्राम जाली में नंदकुमार मरावी के कब्जे से 70 लीटर, रामाधार मरावी के कब्जे से नौ लीटर महुआ शराब जब्त की। वहीं, कोटा क्षेत्र के घोघरा निवासी सुरेश यादव के कब्जे से 18 लीटर शराब जब्त की गई। इसके अलावा ग्राम जाली में 48 लीटर महुआ शराब और लहान जब्त किया गया है। ग्राम टेकर में 34 लीटर महुआ शराब और 375 किलो लहान जब्त किया गया है।  आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। टीम ने ग्राम जाली में गौतम मरावी के कब्जे से तीन लीटर और सुनीता नेताम के कब्जे से 90 किलो लहान जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। दोनों आरोपित को मुचलका जमानत पर रिहा किया गया है।

No comments