रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेशभर में मानसून की गतिविधियां अब थमती नजर आ रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों में ब...
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेशभर में मानसून की गतिविधियां अब थमती नजर आ रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों में बारिश में कमी देखने को मिलेगी। वहीं, अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में भी वृद्धि होने के आसार हैं, इसके बाद तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा। इसी बीच राजधानी में बादलों की आंख-मिचौली जारी रहेगी और देर शाम तक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा राजधानी का अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।
No comments