मोहाली। पंजाब के मोहाली में बुधवार को एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते इसने भीषण रूप ले लिया। आग से यहां 8 लोगों के झुल...
मोहाली। पंजाब के मोहाली में बुधवार को एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते इसने भीषण रूप ले लिया। आग से यहां 8 लोगों के झुलसने की जानकारी भी सामने आ रही है। इन सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। फैक्ट्री में आग के बाद धुएं का गुबार आसमान में छा गया। जानकारी के मुताबिक मोहाली के चनालोन में इंडस्ट्रियल फोकल प्वाइंट में केमिकल फैक्ट्री में आग लगी थी। कुछ ही देर में इसने पूरे इसने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। मोहाली की फैक्ट्री में आग लगने के बाद भगदड़ मच गई थी। इसमें वहां मौजूद आठ लोग झुलस गए थे। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहां पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। जानकारी के मुताबिक फायर ब्रिगेड की 24 गाड़ियां मौके पर पहुंचे गई थीं। केमिकल फैक्ट्री में आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है। 8 झुलसे लोगों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, वहां उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस यह जांचने में लगी है कि यह आग कैसे लगी।
No comments