रायपुर । पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (पीआरएसयू) में आठ वर्षों बाद 49 नियमित पदों पर भर्ती हो रही है। इनमें 44 पद आरक्षित रखे गए हैं...
रायपुर । पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (पीआरएसयू) में आठ वर्षों बाद 49 नियमित पदों पर भर्ती हो रही है। इनमें 44 पद आरक्षित रखे गए हैं। महज पांच पद अनारक्षित हैं। विश्वविद्यालय के अलग-अलग 24 विभागों में नियमित प्राध्यापकों की भर्ती के लिए आवेदन मंगवाए जा रहे हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार 11 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। चार विभागों में ही सिर्फ अनारक्षित कोटे के पद रखे गए हैं। इनमें कंप्यूटर साइंस में एक असिस्टेंट प्रोफेसर, फिलासफी एंड योगा में एक प्रोफेसर, इनोवेटिव प्रोग्राम एमटेक इन आप्टोइलेक्ट्रानिक्स एंड लेजर टेक्नोलाजी एक असिस्टेंट प्रोफेसर और हिंदी विभाग में दो असिस्टेंट प्रोफेसर के पद हैं। 49 पदों में प्रोफेसर के आठ, एसोसिएट प्रोफेसर के 22 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 19 पद हैं। बता दें कि पिछली बार पीआरएसयू में शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए 2015 में विज्ञापन जारी हुआ था। आवेदन भी मंगाए गए थे, लेकिन बाद में भर्ती रद हो गई थी। वर्तमान में विश्वविद्यालय में 223 स्वीकृत शैक्षणिक पद हैं। इनमें से 104 पद भरे और 119 खाली हैं। विश्वविद्यालय में लगातार हर वर्ष प्रोफेसर सेवानिवृत्त हो रहे हैं। नई भर्ती नहीं होने के कारण अध्ययन-अध्यापन पर भी इसका असर पड़ रहा है। बहुत सारे विभाग ऐसे हैं जिनमें आधे से ज्यादा सीटें खाली हैं। साइंस और मैथ्स को छोड़कर आर्ट्स के बहुत सारे विषयों में सीटें नहीं भरी हैं। भर्ती से संबंधित दिशा-निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।
No comments