बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग की 24 सीटों पर माहौल बनाने में कांग्रेस आगे निकलते दिख रही है। संकल्प शिविर के बाद कांग्रेसी, राय...
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग की 24 सीटों पर माहौल बनाने में कांग्रेस आगे निकलते दिख रही है। संकल्प शिविर के बाद कांग्रेसी, रायगढ़ जिले के गारेपेल्मा कोयला खदान को निजी हाथों में सौंपने के विरोध में केंद्र सरकार को कटघरे में खड़े करने में रणनीतिकार काफी हद तक सफल रहे। एसईसीएल मुख्यालय के घेराव, रेल रोको आंदोलन में जिस तरह भीड़ उमड़ी, उसे लेकर दिग्गज उत्साहित नजर आ रहे हैं। बिलासपुर संभागीय मुख्यालय में बनने वाले माहौल का असर जिले की राजनीति में भी दिखाई दे रहा है। दूसरी ओर, कांग्रेसी रणनीतिकारों के हर एक दांव पर भाजपा की नजर लगी हुई है। यही कारण है कि नव मतदाता सम्मान समारोह के साथ ही अब परिवर्तन यात्रा के जरिए भाजपा माहौल बनाने की तैयारी में जुटते दिख रही है। सत्ताधारी दल कांग्रेस और विपक्षी भाजपा की अपनी तैयारी के बीच आम आदमी में फिलहाल चुनावी उत्साह नहीं बन पाया है। ये अलग बात है कि चौक-चौराहों से लेकर सरकारी दफ्तरों में चुनावी चर्चा का दौर शुरू हो गया है। अफसर से लेकर कर्मचारी कुछ ज्यादा ही रूचि लेते दिखाई दे रहे हैं। सत्ताधारी दल कांग्रेस ने संकल्प शिविर के बहाने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने का काम किया है। बिलासपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों में इसकी संकल्प शिविर की शुरुआत भी हो गई है। बिलासपुर, बेलतरा, बिल्हा, मस्तूरी, कोटा और बिलासपुर विधानसभा में संकल्प शिविर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में जोश भरने का काम किया है।
No comments