रायपुर। जी-20 देशों के बीच फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप (एफडब्ल्यूजी) की महत्वपूर्ण बैठक आज सोमवार से नवा रायपुर के मेफेयर होटल एंड रिसोर्ट म...
रायपुर। जी-20 देशों के बीच फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप (एफडब्ल्यूजी) की महत्वपूर्ण बैठक आज सोमवार से नवा रायपुर के मेफेयर होटल एंड रिसोर्ट में आयोजित होगी। दो दिवसीय इस बैठक में 18 और 19 सितंबर को जी-20 व आमंत्रित देशों के दिग्गज वित्तीय और बैकिंग मुद्दों पर मंथन करेंगे। आर्थिक विषयों के साथ ही बैठक में व्यापार, सतत विकास, ऊर्जा, पर्यावरण के एजेंडों को भी शामिल किया है। ऊर्जा और खाद्य असुरक्षा पर माइक्रो इकोनामी के प्रभाव पर भी चर्चा होगी। बैठक में 65 से अधिक प्रतिनिधिमंडल की मंजूरी मिल चुकी है। इस बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्रालय की सलाहकार चांदनी रैना व यूनाइटेड किंगडम के मुख्य आर्थिक सलाहकार सैम बेकेट करेंगे। बैठक में आरबीआइ की ओर से साइबर, वित्तीय साक्षरता पर कार्यक्रम किए जाएंगे। राज्य सरकार ने अतिथियों के स्वागत-सत्कार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। नवा रायपुर में दो दिनों तक दिवाली जैसा दृश्य नजर आने वाला है। कार्यक्रम के लिए नवा रायपुर में 12 एएसपी, 25 डीएसपी, 36 निरीक्षक, 500 पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। 16 से 20 सितंबर तक यह क्षेत्र पुलिस से विशेष सुरक्षा घेरे में रहेगा। राज्य सरकार ने आठ बड़े सरकारी और निजी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यहां वीवीआइपी के लिए आपातकालीन सेवाएं आरक्षित रहेगी।
No comments