Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

भाभी ने देवर संग मिलकर युवक को उतारा मौत के घाट

कांकेर।  छत्‍तीसगढ़ के कांकेर जिले के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोंडाहुर में एक महिला ने अपने दो देवर के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी। माम...

कांकेर।  छत्‍तीसगढ़ के कांकेर जिले के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोंडाहुर में एक महिला ने अपने दो देवर के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने महिला के दोनों देवरों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि महिला फरार हो गई है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने जब गांव पहुंचकर जांच शुरू की तो चौंकाने वाली बात सामने आई कि नवदीप का एक महिला के साथ अवैध संबंध था। पुलिस महिला के घर पहुंची तो महिला गायब थी, लेकिन उसके दोनों देवर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दोनों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।  आरोपितों ने पुलिस को बताया कि उनका बड़ा भाई काम के सिलसिले में केरल में रह रहा है। इस बीच एक नवदीप पांडे का उनकी भाभी से गलत संबंध जुड़ गया था और नवदीप रोज घर आकर परेशान करने लगा था। इसके बाद उन्होंने अपनी भाभी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची।  9 अगस्त को जब नवदीप घर में आया तो उसके सिर पर ईंट से वारकर बेहोश कर दिया। फिर बिजली का करंट देकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद हादसा दिखाने शव को खेत में बिजली पोल के पास फेंक दिया ताकि पूरी घटना मर्डर नहीं महज एक हादसा लगे। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन आरोपित महिला अभी भी फरार है। पुलिस महिला की तलाश कर रही है। पखांजूर एएसपी प्रशांत शुक्ला ने बताया कि मामले में आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी महिला की तलाश में टीम बनाकर भेजी गई है।

No comments