Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

मतांतरितों ने ग्रामीणों से की मारपीट, फोड़ा सिर

    जगदलपुर।  छत्‍तीसगढ़ के बस्तर जिले के तारागांव में मतांतरित आदिवासियों और ग्रामीणों के बीच विवाद भड़कने के बाद मतांतरितों ने दो ग्रामीणो...

 

 जगदलपुर। छत्‍तीसगढ़ के बस्तर जिले के तारागांव में मतांतरित आदिवासियों और ग्रामीणों के बीच विवाद भड़कने के बाद मतांतरितों ने दो ग्रामीणों से जमकर मारपीट की, जिसमें पंडकु कश्यप पिता रामा व पंचू कश्यप पिता गंगू का सिर फोड़ दिया है। इसके बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। दोनों गुटों के बीच पथराव भी हुआ है। ग्रामीणों ने मारपीट करने वाले मतांतरितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया है और पुलिस को कार्रवाई के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि दो माह पहले गांव में ग्राम सभा बुलाकर निर्णय लिया गया था कि गांव के मतांतरित परिवार मूलधर्म में वापसी करेंगे। ऐसा नहीं करने की स्थिति में मतांतरितों के गांव की सीमा के अंदर शव दफनाने, परपंरागत जलस्त्रोतों के उपयोग, जमीन, जंगल के उपयोग, मतांतरितों के खेतों में अन्य धर्म के लोगों के काम करने, मतांतरितों से किसी भी तरह के संबंध रखने को प्रतिबंधित किया गया था।



No comments