रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में भाजपा को बड़ी ताकत मिली है। बुधवार को ...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में भाजपा को बड़ी ताकत मिली है। बुधवार को बिरगांव के पूर्व महापौर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष, पार्षद, छाया पार्षद सहित पिछड़ा वर्ग समाज व अन्य समाज के कई बड़े समाजसेवी व युवा नेताओं के साथ 1,000 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। ओम माथुर और अरुण साव ने भाजपा का गमछा पहनाकर पार्टी प्रवेश करने वाले सदस्यों का स्वागत किया। इस मौके पर सह प्रभारी नितिन नबीन, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक, प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, रायपुर संभाग प्रभारी सौरभ सिंह, जिलाध्यक्ष जयंती पटेल, पूर्व विधायक नंदे साहू मौजूद थे।
No comments