Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

कोरबा के सरकारी अस्पताल से चोरी हुआ बच्चा बरामद, आरोपित महिला से पूछताछ

  कोरबा। मेडिकल कालेज अस्पताल से गुरुवार को एक महिला ने चार माह के मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया था। सिविल लाइन पुलिस ने बच्चे का अपहरण करने ...

 

कोरबा। मेडिकल कालेज अस्पताल से गुरुवार को एक महिला ने चार माह के मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया था। सिविल लाइन पुलिस ने बच्चे का अपहरण करने वाली महिला को हिरासत में ले लिया है और उसके पास से मासूम बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है। दो दिन पूर्व मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती एक महिला के चार माह के मासूम बच्चे को एक महिला ने चोरी कर लिया था। बच्चे को अस्पताल से लेकर वह फरार हो गई थी। जब महिला यह बच्चे के अपहरण की सूचना मिली तो अस्पताल प्रबंधन व सिविल लाइन पुलिस की टीम हरकत में आई थी। सीसीटीवी की मदद से आरोपित की खोज भी की जा रही थी। पिछले दो दिनों से पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर मासूम बच्चे का अपहरण करने वाले महिला की सरगर्मी से खोजबीन की जा रही थी। बताया जा रहा कि पुलिस टीम ने अपहरण करने वाली महिला को हिरासत में ले लिया है और मासूम बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। महिला से पूछताछ की जा रही है।

No comments