Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

बस चालक की मनमानी : बुजुर्ग महिला सहित सात यात्रियों को आधी रात घने जंगल में उतारा

   दंतेवाड़ा।  छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बस चालक की मनमानी का मामला सामने आया है। मामला दंतेवाड़ा जिले के भांसी इलाके का है, जहां बस ...

 

 दंतेवाड़ा।  छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बस चालक की मनमानी का मामला सामने आया है। मामला दंतेवाड़ा जिले के भांसी इलाके का है, जहां बस ड्राइवर ने आधी रात घने जंगल के बीच में ही यात्रियों को बस से उतार दिया। यात्रियों ने पूरी रात जंगल के बीच गुजारी। इसके बाद दूसरी बस से गंतव्‍य तक पहुंचे। बस ड्राइवर की मनमानी से नाराज यात्रियों ने दंतेवाड़ा थाना में इसकी शिकायत की है। दंतेवाड़ा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। दरअसल, यह मामला मंगलवार रात की है। महिंद्रा ट्रेवल्स की बस रायपुर से दंतेवाड़ा के बीच चलती है। मंगलवार को भी अपने तय समय से बस रायपुर से दंतेवाड़ा के लिए रवाना हुई। यात्रियों की शिकायत के अनुसार चालक ने झूठ बोलकर दंतेवाड़ा से आगे बचेली तक के यात्रियों को भी बस में बैठा लिया। लेकिन बीच रास्‍ते में चालक ने यात्रियों को बताया कि बचेली के लिए उन्‍हें दूसरी बस पर सवार होना होगा। इस पर यात्रियों ने नाराजगी जताई। यात्रियों ने बताया कि चालक ने रायपुर से बचेली तक के लिए किराया लिया है, लेकिन अब दंतेवाड़ा तक ही छोड़ने की बात कह रहा है। विरोध जताने पर चालक ने यात्रियों को बीच रास्‍ते में बस से उतारने की धमकी देने लगा। जब यात्रियों ने बचेली तक जाने के लिए दिए अतिरिक्‍त किराए को वापस मांगा तो इस पर चालक भड़क गया और बदसलूकी करने लगा। इतना ही नहीं चालक ने भांसी के घने जंगलों में ही बुजुर्ग महिला सहित सात यात्रियों को बस से नीचे उतार दिया। इस इलाके में नक्सलियों और जंगली जानवरों का डर हमेशा रहता है, लेकिन बस चालक यात्रियों की जान की परवाह किए बगैर आगे बढ़ गया। बस चालक की मनमानी से सभी यात्रियों को पूरी रात जंगल के बीच गुजारनी पड़ी। सुबह पांच बजे दूसरी बस के आने पर यात्री अपने गंतव्‍य तक पहुंचे। वहीं नाराज यात्रियों ने दंतेवाड़ा थाना में बदसलूकी और मनमानी को लेकर बस चालक के खिलाफ शिकायत की। पीड़ित यात्री इस मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने की बात कह रहे हैं। यात्रियों का कहना है, रात को ही भांसी और दंतेवाड़ा पुलिस थाना में बस चालक के खिलाफ शिकायत की गई थी, लेकिन अब तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इधर, इस मामले में दंतेवाड़ा पुलिस का कहना है कि यात्रियों की शिकायत पर बस चालक की पतासाजी की जा रही है।


No comments