Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

पर्यटकों द्वारा शराब के नशे में वनरक्षक से मारपीट,पांच गिरफ्तार

  बलौदाबाजार। तुरतुरिया पहुंचे पर्यटकों द्वारा शराब के नशे में वनरक्षक विकास बुडेक से मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिसमें कसडोल पुलिस ...

 

बलौदाबाजार। तुरतुरिया पहुंचे पर्यटकों द्वारा शराब के नशे में वनरक्षक विकास बुडेक से मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिसमें कसडोल पुलिस ने वनकर्मी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम बलौदाबाजार के कुछ युवक तुरतुरिया में वन विभाग के द्वारा रामवन गमन पथ अंतर्गत टीआईसी का कार्य कर रहे मिस्त्री से माचिस मांगने लगे। जिसमे कर्मचारी ने माचिस नहीं होने की बात कही। साथ ही युवाओं से कहा कि उसके पास माचिस नहीं है। इसके बाद मनचले युवकों ने नशे में कर्मचारी के साथ मारपीट शुरु कर दी। इसी बीच तुरतुरिया बैरियर में ड्यूटी में तैनात वनकर्मी विकास मारपीट की बात सुनकर घटनास्थल में पहुंचकर समझाने लगा। इसी दौरान शराब के नशे में युवकों ने शराब की बोतल से विकास के सिर में ताबड़ तोड़ हमला कर दिया। जिससे वनकर्मी वहीं बेहोश हो गया। इधर मारपीट के बाद मिस्त्री ने नेटवर्क में पहुंचकर ठाकुरदीया सहायक परिक्षेत्र अधिकारी जय किशन यादव को सूचना दी। जिसके बाद डिप्टी रेंजर मौके पर पहुंचकर तत्काल विकास को कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल लाया गया। जहां डाक्टर ने तुरंत उपचार कर सर में गंभीर चोट होने के कारण 14 टांके लगाये गए। इसके बाद सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इधर वन विभाग की रिपोर्ट पर कसडोल पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। वहीं आरोपितों को पीड़ित के समक्ष शिनाख्त कर पांच आरोपितों को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर संदेह के आधार पर नौ लोगो को हिरासत में लिया है l थाना प्रभारी लखेश केवट ने बताया कि पांच लोगों की शिनाख्तती भी की जा चुकी है l जिसमे विजय टंडन(23), हरीश चंद बांधे(35), समारु बांधे (23), सरदार महबूब (45) और संतोष खैरवार शामिल है। सभी बलौदाबाजार के निवासी है । जिले सहित प्रदेशभर में तुरतुरिया माता गढ़ का नाम पर्यटन में शामिल हो चुका है। जिसपर लोगों की आस्था समाहित है, साथ ही लोग आने मन्नत लेकर मतगढ़ तुरतुरिया पहुंचते है, लेकिन अब यह जगह शराबखोरी का अड्डा बनता जा रहा है। लगातार लोग यहां पिकनिक मनाने तो आते है, लेकिन यहां लोग शराब के नशे में मदहोश होकर पवित्र धाम को कलंकित कर रहे हैं। लगातार आए दिन मारपीट करते हैं, जिससे अब यहां लोग आने से भी कतरा रहे हैं। क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने शासन से इस ओर पवित्र धाम में शराब पीने में पाबंदी लगाने की मांग की है। जिससे लगातार हो रही दुर्घटना सहित मारपीट में लगाम लगाई जा सकें। कसडोल थाना प्रभारी लखेश केवट ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर शिनाख्त के आधार पर पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। विवेचना जारी है।

No comments