रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के परिसर में 10 करोड़ 35 लाख रूपए लागत के 34 कार्यों ...
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के परिसर में 10 करोड़ 35 लाख रूपए लागत के 34 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री द्वारा 279 लाख रूपए लागत के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मुख्यालय भवन और 40 लाख रूपए लागत के शाखा भवन अमलेश्वर का भूमिपूजन किया गया। इसके साथ ही 11-11 लाख रूपए लागत के 7 एटीएम शाखा- गोथा, ननकट्ठी, भरदाकला, ओटेबंद, निपानी, खनसरा एवं बालसमुंद तथा 25 आरआईडीएफ गोदाम सह कार्यालय- पंदर, फेकारी, गाड़ाडीह, जमराव, घुघवा, सावनी, रहटादाह, घोटवानी, राजपुर, कोड़िया, मोखा (रजोली), रनचिरई, राहुद, सिब्दी, बरबसपुर, चंदनबिरही, गुरेदा, सैगोना, चेतानमेटा, अकलवारा, बनराका, बुन्देला, नेवसा, प्रतापपुर एवं बोरतरा प्रत्येक का लागत राशि 25.56 लाख रूपए लागत का लोकार्पण किया गया।
No comments