Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

सब-जूनियर भारतीय हाकी टीम में छत्तीसगढ़ की खिलाड़ी का चयन

  रायपुर। छत्तीसगढ़ की बेटी भूमिक्षा साहू का चयन नेशनल हाकी चैंपियनशिप में भारतीय दल में हुआ है। हाकी नर्सरी राजनांदगांव की भूमिक्षा साहू का...

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की बेटी भूमिक्षा साहू का चयन नेशनल हाकी चैंपियनशिप में भारतीय दल में हुआ है। हाकी नर्सरी राजनांदगांव की भूमिक्षा साहू का चयन जर्मनी के डूसलेफड्रफ में 18 अगस्त से 23 अगस्त तक आयोजित चौथी नेशनल अंडर-21 बालिका हाकी चैंपियनशिप के लिए भारतीय जूनियर महिला हाकी टीम में किया गया है। उक्त प्रतियोगिता में भारत सहित इंग्लैंड, स्पैन और मेजबान जर्मनी चार देशों की हाकी टीम भाग लेगी। बुधवार को घोषित जूनियर भारतीय टीम के 20 सदस्यों की सूची जारी की गई है। भूमिक्षा साहू को शामिल किया गया है तथा उन्हीं के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर रही अनिशा साहू को भी रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है। भूमिक्षा साहू अभी वर्तमान में मध्यप्रदेश हाकी अकादमी ग्वालियर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। साथ ही विगत एक वर्ष से हाकी इंडिया की कोर टीम के साथ बैंग्लुरू सांई सेंटर में जूनियर भारतीय हाकी टीम के कोंचिग कैंप में शामिल है। छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने भूमिक्षा की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए बताया कि भूमिक्षा साहू अभी राउरकेला में सम्पन्न हुई 13वीं हाकी इंडिया जूनियर बालिका हाकी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त की और प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा 18 गोल करते हुए टाप स्कोरर का स्थान प्राप्त किया। विगत माह राजनांदगांव में आयोजित प्रथम हाकी इंडिया जूनियर बालिका वेस्ट जोन हाकी चैंपियनशिप में 19 गोल कर टाप स्कोरर का स्थान प्राप्त किया था। साथ ही विगत वर्षो में आयोजित सभी हाकी प्रतियोगिता, जैसे खेलो इंडिया यूथ गेम ग्वालियर जहां देश की चुनिदा आठ टीम ही भाग लेती है में 09 गोल, सेकंड हाकी इंडिया अकादमी राष्ट्रीय हाकी प्रतियोगिता ग्वालियर में 10 गोल, 13वीं हाकी इंडिया जूनियर बालिका राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 21 गोल करते हुए उक्त सभी प्रतियोगितायों में टाप स्कोरर का स्थान प्राप्त की थी।

No comments