Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

हेल्थ कार्निवलः लाइव म्यूजिक के साथ हुआ ब्लड डोनेशन

  रायपुर ।  कोई अपना सा हो काश फाउंडेशन की फाउंडर काजल सचदेव,अध्यक्ष सुरेश सचदेव और सेक्टरी संदीप कुकरेजा ने बताया कि थैलासीमिया पीड़ित बच्...

 

रायपुर ।  कोई अपना सा हो काश फाउंडेशन की फाउंडर काजल सचदेव,अध्यक्ष सुरेश सचदेव और सेक्टरी संदीप कुकरेजा ने बताया कि थैलासीमिया पीड़ित बच्चे को हर 15 दिन में ब्लड लगाना पड़ता है,इस कारण उन्हें हर माह कही न कही ब्लड की आपूर्ति के लिए कैंप्का आयोजन करना पड़ता है। सिविल लाइन स्थित छत्तीसगढ़ क्लब में थैलेसीमिया से  पीड़ित बच्चों के लिए ब्लड डोनेशन कैंप में 206 यूनिट ब्लड कलेक्ट हुआ अपने कैंप कार्निवल मनाया गया। रोटरी क्लब जिसे काश फाउंडेशन को डोनेट किया को डिवाज, कॉस्मो और इनरव्हील ग्रुप्स के गया। रोटरी क्लब के आलोक अग्रवाल प्रदान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में इंडियन ने बताया ब्लड डोनेशन को लेकर होने रोलर बैंड की लाइव म्यूजिक परफॉर्मेस अवेयरनेस के लिए पहली बार डोनेशन तिथि के बीच लोगों ने ब्लड डोनेट किया। कैंप को कार्निवल की शक्ल दी गई। एमए इसके साथ ही लाइव स्कैचिंग, सेल्फी कार्यक्रम में रविंद्र सिंह, मनोज अग्रवाल, आवे जोन, सरप्राइज गिफ्ट और डोनेशन के कोपल सारोजी, रिची अग्रवाल, जितेन परिय बाद फ्री हेल्थ चेकअप भी रखा गया। अग्रवाल, आलोक अग्रवाल मौजूद रहे।

No comments