दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बचेली में एक सड़क दुर्घटना हो गया। जानकारी के मुताबिक ट्रक की चपेट में आकर एक बाइक सवार युवक की ...
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बचेली में एक सड़क दुर्घटना हो गया। जानकारी के मुताबिक ट्रक की चपेट में आकर एक बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दुर्घटना के बाद सड़क पर लगे जाम को हटवाया और बाधित मार्ग बहाल करवाया गया। बता दें घटना के बाद ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि पुराना मार्किट इलाके के होटल हिलटॉप के पास ये घटना करीब 11 बजे हुई। दरअसल, आमने-सामने से दो मोटर साइकिल के भिड़ंत के बाद अनियंत्रित होकर युवक ट्रक के पहियों के बीच जा गिरा। जिससे युवक के सिर के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर बाधित मार्ग बहाल किया। घटना के बाद ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है। आपको बता दें कि बचेली किरंदुल इलाके से लौह अयस्क की ढुलाई करते रोजाना सैकड़ो ट्रके गुजरती है और इस इलाके की सड़कें भी जर्जर हालत में पहुंच चुकी है। यहां आए दिन लोग दुर्घटना की शिकार होते रहते है। दंतेवाड़ा में एक तिहाई बाइक सवार बिना लाइसेंस और बिना गाड़ी के दस्तावेजों के सड़कों पर बाइक चलाते देखे जा सकते हैं। वहीं बाइक सवार में बीस प्रतिशत भी हेलमेट नहीं लगा रहे हैं। जिससे आय दिन बाइक दुर्घनाओं के बाद मौत के मामले सामने आ रहें हैं।
No comments