बिलासपुर। नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में एक ही दिन दो अलग-अलग सेक्शनों में पत्थरबाजी की घटना हुई है। राजनांदगांव के मामले में त...
बिलासपुर। नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में एक ही दिन दो अलग-अलग सेक्शनों में पत्थरबाजी की घटना हुई है। राजनांदगांव के मामले में तो आरपीएफ ने तीन पर कार्रवाई कर दी है। वहीं तिल्दा-हथबंद स्टेशन के बीच हुई दूसरी घटना में जांच जारी है। आरपीएफ लगातार आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है। इस ट्रेन में परिचालन शुरू होने के बाद से लगातार पत्थरबाजी की घटना सामने आ रही है। हालांकि ज्यादातर घटनाएं नागपुर रेल मंडल अंतर्गत आने वाले सेक्शन में हुई है। छुटपुट घटनाएं रायपुर रेल मंडल के दायरे में हुई है। आरपीएफ की सख्ती और ट्रेन में गश्त टीम बढ़ाने से बीच में इस घटना पर अंकुश लगी थी। लेकिन शुक्रवार को फिर से पत्थरबाजी से आरपीएफ सकते में आ गई। इस दिन पहली घटना राजनांदगांव रेलवे स्टेशन लगे हुए क्षेत्र में हुई। सूचना मिलने के बाद आरपीएफ ने दूसरे ही दिन सीसीटीवी की मदद से जांच की और तीन नाबालिगों को पकड़ा लिया। तीनों लाइन किनारे खेल रहे थे। इस दौरान वे ट्रेन में पत्थर फेंकने की शर्त लगा रहे थे। इसी बीच ट्रेन पर निशाना लग गया। पूछताछ में ट्रेन में पत्थरबाजी की घटना में उन्होंने गलती स्वीकार की।
No comments