Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

सीधी मामले में कोर्ट में होगी पेशी

  सीधी। आदिवासी युवक के ऊपर लघुशंका करने वाले भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला को पुलिस गिरफ्तार कर राहत की सांस ले रही है। प्रवेश शुक्‍ला के घर राज...

 

सीधी। आदिवासी युवक के ऊपर लघुशंका करने वाले भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला को पुलिस गिरफ्तार कर राहत की सांस ले रही है। प्रवेश शुक्‍ला के घर राजस्व अमला पहुंच चुका है, लेकिन भाजपा नेता के इस कृत्य को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ट्वीट पर हमला बोल रहे हैं। बसपा सुप्रीमो ने ठीक किया है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। जांच अधिकारी ने बताया कि दीनदयाल साहू ने वीडियो बनाया था। दोपहर बाद कोर्ट में पेशी होगी, वीडियो बनाने और वायरल करने वाले पर भी कार्रवाई होगी। पेन ड्राइव पुलिस ने किया जब्‍त। यह नियुक्ति पत्र उन लोगों के लिए है जो बोल रहे हैं प्रवेश शुक्ला भारतीय जनता पार्टी का सदस्य नहीं है। वह भारतीय जनता युवा मोर्चा में मंडल उपाध्यक्ष है। विधायक केदारनाथ शुक्ला ने उसे अपना प्रतिनिधि बनाया है। अपने ट्वीट में भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल कुचवाही का एक पत्र भी संलग्न किया है जिसमें प्रवेश शुक्ला का नाम चौथे नंबर पर है। लेटर पैड पुष्पराज सिंह चौहान मंडल अध्यक्ष के नाम से है। हालांकि इस लेटर पैड में दिनांक का उल्लेख नहीं किया गया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट कर पूरे मामले की घोर निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आदिवासी युवक के ऊपर लघुशंका करने वाले भाजपा नेता को पुलिस टीम ने उसके गांव खैरहवा के पास से दबोच लिया है। पुलिस रात में ही थाने लेकर पहुंची। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले ने बताया कि गमछे के सहारे बाहर भागने की फिराक में था। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस आरोपित से पूरे घटना को लेकर बारीकी से पूछताछ कर रही है।

No comments