भिलाई। छ्त्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई शहर में आंखों का संक्रमण पिंक आई फ्लू या कंजंक्टिवाइटिस (conjunctivitis) तेजी से फैल रहा है। हर तीसरा चौथा...
भिलाई। छ्त्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई शहर में आंखों का संक्रमण पिंक आई फ्लू या कंजंक्टिवाइटिस (conjunctivitis) तेजी से फैल रहा है। हर तीसरा चौथा व्यक्ति कंजंक्टिवाइटिस संक्रमण का शिकार नजर आ रहा है। बच्चों में यह संक्रमण ज्यादा असर दिखा रहा है। अस्पताल में भी इस वायरस के इलाज के लिए भीड़ बढ़ने लगी है। हालांकि डाक्टर कह रहे हैं कि यह कोई गंभीर बीमारी नहीं है, दो से तीन दिन बाद अपने आप इसका असर कम होने लगता है। दुर्ग जिले में बीते 16 जुलाई से 23 जुलाई तक 762 मरीज पाए गए हैं। भिलाई के जुनवानी समेत आसपास के इलाकों में यह संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बता दें कि बारिश के दिनों में कई तरह की बीमारी फैल रही है। सुपेला अस्पताल में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जून में जहां रोजाना दो से तीन सौ तक मरीज आते थे, वहीं जुलाई में संख्या बढ़कर चार सौ के आसपास पहुंच गई है। इसके अलावा श्रमिक बस्तियों में ऐसे लोग भी है जो संक्रमण का शिकार तो हैं पर वह लोग अस्पताल पहुंचने के बजाए सीधे मेडिकल स्टोर से लेकर दवा खा लेते हैं। इसलिए सहीं आंकड़ा पता नहीं चल पाता है। इन दिनों जिले में वायरल फीवर के साथ साथ आंख के संक्रमण यानी कंजंक्टिवाइटिस की बीमारी भी तेजी से फैल रही है। जिला स्वास्थ्य महकमें के आंकड़ों के मुताबिक जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में इस संक्रमण से प्रभावित लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। 16 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक संक्रमण के 762 मरीज विभिन्न सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंच चुके हैं।
No comments