Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

वाटरफाल बना सुसाइडल प्वाइंट, तीन साल में दर्जन भर से अधिक ने लगाई छलांग

   जगदलपुर। बस्तर में मिनी नियाग्रा कहलाने वाला चित्रकोट जल प्रपात मनोरम सौंदर्य का केंद्र होने के साथ ही युवा-युवतियों का सुसाइडल प्वाइंट भ...

 

 जगदलपुर। बस्तर में मिनी नियाग्रा कहलाने वाला चित्रकोट जल प्रपात मनोरम सौंदर्य का केंद्र होने के साथ ही युवा-युवतियों का सुसाइडल प्वाइंट भी बन गया है। यहां सुरक्षाकर्मियों की नियमित तौर पर तैनाती के बावजूद भी एक दिन पहले ही एक युवती प्रपात के ऊपरी मुहाने पर पहुंच गई, पर उसे किसी ने रोकने की जहमत नहीं उठाई। बीते तीन साल में यहां 13 लोग छलांग लगा चुके हैं, जिनमें से नौ लोगो की मौत हो चुकी है। ज्ञात हो कि चित्रकोट जलप्रपात में बारह महीने पर्यटक घूमने जाते हैं। प्रपात के नीचे छलांग लगाकर खुदकुशी तथा सेल्फी लेते नदी में गिरने की घटनाओं के बाद पुलिस चौकी से जवान सुरक्षा के लिहाज से तैनात किए जाते हैं। इसके अलावा यहां वन विभाग द्वारा पर्यटन व सहायता समिति की महिलाओं की ड्यूटी भी लगाई जाती है। इसके बावजूद भी हादसों में नकेल नही सका जा सका है। एक दिन पहले ही स्थानीय युवती स्वजनों की डांट-फटकार से छुब्ध होकर प्रपात में कूद गई थी। संयोगवश उसकी जान बच गई। फाल के ऊंचाई वाले मुहाने के पहले सुरक्षा के लिए बेरीकेट लगाए गए हैं। वहीं सुरक्षाकर्मी भी वहां मौजूद रहते हैं।

No comments