मेरठ । मेरठ जिले के हस्तिनापुर में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग करके दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। कस्बे के मुख्य मार्ग पर मखदुमपु...
मेरठ । मेरठ जिले के हस्तिनापुर में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग करके दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। कस्बे के मुख्य मार्ग पर मखदुमपुर कॉलोनी के सामने बाइक सवार बदमाशों ने 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस बदमाशों ने करीब आठ राउंड फायर किए गए। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक अरविंद उर्फ कालू पुत्र धूम सिंह व सुरेंद्र पुत्र रमेश निवासी ग्राम पाली हैं। सुरेंद्र ई रिक्शा चलाता है सुरेंद्र के रिक्शा में बैठकर अरविंद व अन्य दो सवारी हस्तिनापुर आ रही थी। जैसे ही रिक्शा मखदुमपुर कॉलोनी के सामने पहुंची बाइक सवार चार पांच बदमाश आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अरविंद अपनी जान बचाने के लिए एक गली में भागा लेकिन हमलावरों ने उसे पीछा कर वही गोली मारी और गाली गलौज करते हुए घटना के बाद से नगर में दहशत का माहौल है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है घटना के तुरंत बाद एसडीएम अखिलेश यादव व सीओ आशीष शर्मा मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
No comments