Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

आज रायपुर कोर्ट में पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी को करेगी पेश

   रायपुर। पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी को गिरफ़्तार कर एसीबी/ईओडब्ल्यू की टीम रायपुर पहुंच गई है। एसीबी/ईओडब्ल्यू की टीम ...

 

 रायपुर। पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी को गिरफ़्तार कर एसीबी/ईओडब्ल्यू की टीम रायपुर पहुंच गई है। एसीबी/ईओडब्ल्यू की टीम 2 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रायपुर आई है। एसीबी/ईओडब्ल्यू की टीम आज शनिवार को देर शाम तक रायपुर कोर्ट में अशोक चतुर्वेदी पेशकर रिमांड पर ले सकती है। बता दें कि अशोक चतुर्वेदी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के कई मामले दर्ज हैं। कोर्ट में जमानत खारिज होने के बाद से फरार चल रहे थे। बीते दिन आन्ध्रप्रदेश के गुंटूर ज़िले से टीम ने गिरफ़्तार किया है। अशोक चतुर्वेदी की EOW में दर्ज 3 मामलों को लेकर तलाश की जा रही थी। जानकारी के मुताबिक अपराध क्रमांक 2/20 में पाठ्यपुस्तक निगम में ग्रीन बोर्ड के टेंडर के नाम पर अपने बेटे के खाते में 31 लाख रुपए डलवाए। वहीं अपराध क्रमांक 19/20 फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर टेंडर पास करवाने का मामला और कमेटी को गुमराह करके ठेकेदार को फ़ायदा पहुंचाने का मामला दर्ज हैं। इसके साथ हीअपराध क्रमांक 16/20 अनुपातहीन संपत्ति का मामला दर्ज है। बता दें कि छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जनरल मैनेजर अशोक चतुर्वेदी पंचायत विभाग के अधिकारी हैं और पाठ्य पुस्तक निगम में प्रतिनियुक्ति पर थे।

No comments