रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के धरसींवा निवासी लोमश निषाद ने ऐसा मोबाइल एप तैयार किया है, जो ओला और उबर जैसी कंपनियों को टक्कर देग...
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के धरसींवा निवासी लोमश निषाद ने ऐसा मोबाइल एप तैयार किया है, जो ओला और उबर जैसी कंपनियों को टक्कर देगा। खास बात यह है कि इन कंपनियों की तरह इस एप का उपयोग करने के लिए कोई कमीशन नहीं देना होगा। एप में गंतव्य की एंट्री करते ही नजदीकी कैब चालकों को मोबाइल पर संदेश चला जाएगा। इसके बाद चालक आपको संदेश के जरिए किराया बताएंगे। आपको जिसका किराया कम लगे, उसे बुलवा सकते हैं। एप के माध्यम से आप चालक से मोलभाव भी कर सकते हैं। यह सुविधा कुछ दिनों पहले ही रायपुर में शुरू हुई है। इंदौर में भी यह जल्द शुरू होने वाली है। इसके बाद ही दिल्ली जैसे अन्य बड़े शहरों में इस एप का लाभ लोगों को मिल सकेगा। लोमश ने बताया कि हम केवल माध्यम हैं। न तो हम कार चालक से कोई रकम ले रहे हैं, न ही ग्राहकों से। जब भी आप कैब बुक करेंगे तो उसमें बुकिंग से पहले कैब मालिक किराया बताएगा। उदाहरण के तौर पर यदि कैब चालक ने 130 रुपये किराया बताया है और आप चाहते हैं कि यह सौदा 100 रुपये में तय हो जाए तो आप चालक से अपनी बात रख सकते हैं। यदि वह इसे स्वीकार करता है तो ठीक, नहीं तो यह सौदा किसी और चालक के पास स्थानांतरित हो जाएगा।
No comments