ग्वालियर। मुरैना के छौंदा गांव का एक युवक अपनी साली के साथ भाग गया। इस घटना से आहत होकर उसके पिता, पत्नी व बच्चों ने जहर खा लिया। पांचों ...
ग्वालियर। मुरैना के छौंदा गांव का एक युवक अपनी साली के साथ भाग गया। इस घटना से आहत होकर उसके पिता, पत्नी व बच्चों ने जहर खा लिया। पांचों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गयां लेकिन उनकी हालत को देखते हुए ग्वालियर रैफर कर दिया गया है। सिविल लाइन पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनाक्रम के मुताबिक छौंदा निवासी रामविलास बाथम अपनी साली के साथ घर से भाग गया है। इस घटना से आहत होकर रामविलास की पत्नी राजाबेटी बाथम उम्र 35 साल ने आज सुबह सत्तू में अपने बेटे अमित, दो बेटियों माेनिका, अनन्या के अलावा ससुर कुंदन बाथम उम्र 55 साल को जहर दिया। खुद राजाबेटी बाथम ने भी यह जहरीला सत्तू पी लिया। पांचाें को नाजुक हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें ग्वालियर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। सिविल लाइन पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
No comments