Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

फिल इस्पात संयत्र के विस्तार के विरोध में भूख हड़ताल कर रहे ग्रामीण

  बिलासपुर। फिल इस्पात संयत्र के विस्तार के विरोध में ग्रामीण भूख हड़ताल कर रहे हैं और संयंत्र का विस्तार नहीं करने की मांग पर अड़े हुए हैं।...

 

बिलासपुर। फिल इस्पात संयत्र के विस्तार के विरोध में ग्रामीण भूख हड़ताल कर रहे हैं और संयंत्र का विस्तार नहीं करने की मांग पर अड़े हुए हैं। हालांकि अभी तक शासन प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं आई है। इससे आंदोलन में शामिल ग्रामीण आक्रोशित हो रहे हैं। आंदोलनकारियों का कहना है कि संयंत्र के विस्तार से स्थानीय स्तर पर कई प्रकार की समस्याएं आएगी। सबसे ज्यादा परेशानी प्रदूषण है। संयंत्र संचालक द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाती है। संयंत्र के विस्तार होने के बाद लोगों का जीना दूभर हो जाएगा। आंदोलन को बड़ी संख्या में लोग समर्थन करने पहुंच रहे हैं। संयत्र एवं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर संयत्र के विस्तार पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। आंदोलन के समर्थन में प्रदेश महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडेय भी पहुंचीं और ग्रामीणों की मांग का समर्थन किया। वहीं प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी आंदोलन के दूसरे दिन भी चर्चा के लिए नहीं पहुंचे।

No comments