बिलासपुर । दो साल पहले सड़क हादसे में घायल युवक के हाथ में लगे लोहे की राड को निकालने आपरेशन के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना से सकते...
बिलासपुर । दो साल पहले सड़क हादसे में घायल युवक के हाथ में लगे लोहे की राड को निकालने आपरेशन के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना से सकते में आए स्वजन ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। उन्होंने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। तखतपुर क्षेत्र के खम्हरिया में रहने वाले शैलेंद्र कौशिक किसान हैं। उन्होंने बताया कि उनका छोटा भाई प्रवेश दो साल पहले काम पर बिलासपुर आया था। घर लौटते समय कानन पेंडारी के पास बाइक से गिरकर वे घायल हो गए। हादसे में उनके हाथ में चोट आई थी। इस पर प्रवेश को मंगला के बिलासपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। शैलेंद्र ने बताया कि डाक्टर भूपेंद्र सिंह दीक्षित ने प्रवेश के हाथ में लोहे का राड लगाया था। गुरुवार को प्रवेश राड निकलवाने के लिए अस्पताल गया था। इस दौरान डाक्टरों ने उसकी जांच की। इसके बाद शुक्रवार की शाम चार बजे आपरेशन कर राड निकालने की बात कही। डाक्टर शुक्रवार की शाम प्रवेश को आपरेशन थिएटर लेकर गए। बाहर शैलेंद्र और स्वजन मौजूद थे। कुछ ही देर बाद प्रवेश के चिल्लाने की आवाज आई। इस पर शैलेंद्र और स्वजन आपरेशन थिएटर के गेट के पास पहुंच गए। वहीं कुछ ही देर बाद डाक्टर आपरेशन थिएटर से बाहर निकले। उन्होंने प्रवेश के हार्ट फेल होने की बात कही। इस पर स्वजन को भरोसा नहीं हुआ। उन्होंने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कराने की बात कही। स्वजन ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। शनिवार को पंचनामा के बाद शव का पीएम कराया जाएगा। स्वजन की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। शनिवार को शव का पंचनामा और पीएम कराया जाएगा। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। - परिवेश तिवारी, थाना प्रभारी सिविल लाइन
No comments