रायपुर। शराब घोटाला प्रकरण में जमानत पर रिहाई के बाद रायपुर के कारोबारी अनवर ढेबर का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। कारोबारी अनवर ढेबर ...
रायपुर। शराब घोटाला प्रकरण में जमानत पर रिहाई के बाद रायपुर के कारोबारी अनवर ढेबर का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। कारोबारी अनवर ढेबर के जेल से बाहर आने के बाद फूल माला पहनाकर एक हीरो की तरह स्वागत किया गया। समर्थकों ने अनवर ढेबर को मालाएं पहनाई और स्वागत में पटाखे फोड़े। दरअसल, जैसे ही कारोबारी अनवर ढेबर की रिहाई की खबर समर्थकों तक पहुंची। थोड़ी देर में कारोबारी ढेबर के स्वागत में समर्थक जेल पहुंचने लगे। समर्थक कार और बाइक से जेल पहुंचे थे। इस दौरान जेल परिसर के बाहर कार और बाइक की लंबी लाइन देखी गई। रिहाई के बाद अनवर ढेबर समर्थकों के साथ कई कारों और बाइक में किसी रैली की शक्ल में घर पहुंचे। शराब घोटाला प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे गए रायपुर के कारोबारी अनवर ढेबर को हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है। हाई कोर्ट के अधिवक्ता मतीन सिद्दीकी ने बताया कि कोर्ट ने स्वास्थ्यगत कारणों से उनकी अंतरिम जमानत मंजूर की है। उन्हें किडनी और गाल ब्लेडर में स्टोन की समस्या बताई गई है। ईडी ने छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ रुपये के शराब घोटाले का प्रकरण दर्ज किया है। इस प्रकरण में अनवर ढेबर को ईडी ने मास्टरमाइंड बताया है। उनके अलावा आबकारी विभाग के ओएसडी अरुणपति त्रिपाठी, होटल व्यवसायी नितेश पुरोहित और त्रिलोक सिंह ढिल्लन को भी ईडी ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। ईडी ने 13 हजार पन्नों की चार्जशीट पेश की थी जिसमें दो हजार करोड़ रुपये के घोटाले व मनी लांड्रिंग का उल्लेख है। ईडी ने अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी और आइएएस अफसर अनिल टुटेजा की 121.87 करोड़ की 119 अचल संपत्ति अटैच की है। इस प्रकरण में अब तक कुल मिलाकर प्रदेश में 180 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की जा चुकी है।
No comments