Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

इंस्टेंट लोन एप से रहें सावधान, साइबर सेल में 70 से ज्यादा शिकायतें

   रायपुर। केवायसी और दस्तावेज सत्यापन के इंस्टेंट लोन देने वाले एप एक के बाद एक लोगों की सांसे छीन रहे हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश की राजधा...

 

 रायपुर। केवायसी और दस्तावेज सत्यापन के इंस्टेंट लोन देने वाले एप एक के बाद एक लोगों की सांसे छीन रहे हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कर्ज से परेशान होकर एक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। इस तरह के एप पहले तो बिना किसी शर्त के लोन देने का वादा करते हैं, और जैसे ही कोई इनके झांसे में आता है, यह भारी ब्याज लगाकर कई गुना अधिक पैसे वसूलते हैं। रायपुर जिले में 70 से ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई हैं। पुलिस जिनकी जांच कर रही है। बढ़ती घटनाओं को देखते हुए रायपुर पुलिस ने अलर्ट किया है। पुलिस एफआइआर भी कर रही है, लेकिन इस खतरनाक अपराध को अंजाम दे रहे अपराधियों की न तो पहचान है, न इनका नाम है, न चेहरा पता है। सिर्फ चंद नंबर और कुछ मोबाइल एप, लिंक। इनके जरिए हजारों किलोमीटर दूर बैठकर यह अपराधी आम लोगों को फंसा रहे हैं। फंसाकर उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं, बदनामी कर रहे हैं, इनसे पैसा वसूल रहे हैं। इस तरह के लोन एप के झांसे में ज्यादातर जरूरतमंद लोग आते हैं। ये एप बिना किसी कागजी कार्रवाई और बिना केवायसी के लोन देने का वादा करते हैं तो लोग आसानी से इन पर भरोसा कर लेते हैं। साथ ही लोन देते समय आसान और फास्ट प्रोसेस के नाम पर यह एप यूजर्स की जानकारी के बिना उनके मोबाइल से कांटैक्ट डिटेल, मैसेज और गैलरी तक की जानकारी की स्वीकृति ले लेते हैं। यहीं से असली खेल शुरू होता है। दरअसल, लोन एप यूजर्स की कांटैक्ट डिटेल और गैलरी का इस्तेमाल बाद में ब्लैकमेल करने के लिए करते हैं और ऐसे में इनका शिकार हुए लोगों के पास दोगुना-चार गुना लोन चुकाने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचता।
 

No comments