Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

भाजपा कार्यकर्ताओं से भरी बस ट्रेलर से टकराई, तीन की मौत, 40 कार्यकर्ता थे सवार…

   बिलासपुर: बेलतरा में हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां पीएम मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे अंबिकापुर जिले के भाजपा कार्यकर्त...

 

 बिलासपुर: बेलतरा में हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां पीएम मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे अंबिकापुर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बस ट्रेलर से टकरा गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 6 घायल हो गए. बस में कुल 40 भाजपा कार्यकर्ता सवार थे. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी लोग अंबिकापुर से पीएम की सभा में शामिल होने रायपुर जा रहे थे. हादसा इतना भीषण था कि बस का अधिकांश हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर पहुंची बचाव टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत बस से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. भारी बारिश के बीच ड्राइवर को झपकी आने से हादसे होने की आशंका है. रमन सिंह का ट्वीट – मुझे अभी यह दुःखद सूचना प्राप्त हुई कि हमारे कार्यकर्ताओं की बस रायपुर सभा में शामिल होने अंबिकापुर से आ रही थी, बेलतरा के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुई है। इस दुर्घटना में 3 लोगों की मृत्यु का दुखद समाचार हृदयविदारक है, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को शांति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

No comments