Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

ऑस्ट्रेलिया ने चली बड़ी चाल WTC Final के लिए

  नई दिल्ली। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। मैच से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस...

 

नई दिल्ली। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। मैच से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) को शामिल किया जाएगा। बता दें बोलैंड को चोटिल जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) की जगह टीम में शामिल किया गया है। बोलैंड ने अपना पहला टेस्ट मुकाबला 2021 में एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। पैट कमिंस ने कहा कि स्कॉट बोलैंड अच्छी लेंथ पर गेंदबाजी करते हैं। वह जोश और मिचेल से अलग हैं। उन्होंने कहा, 'माइकल नेसर एशेज सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं।' ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि स्कॉट के लिए गेम प्लान काफी सीधा है। आप अपने एरिया पर हिट करते हैं और पूरा दिन रहते हैं, तो बॉल आपको जरूर कुछ न कुछ देगी। स्कॉट बोलैंड ने ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए अबतक कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं। उनको 12.20 की औसत से 28 सफलता मिली है। उन्होंने एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी टेस्ट क्रिकेट में किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7 रन देकर 6 विकेट है। ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज ने अबतक 14 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले हैं। जिसमें 3.17 की औसत से 16 विकेट चटकाएं है। वनडे में उनका बेस्ट प्रदर्शन 67 रन पर 3 विकेट है।

No comments