सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। खबरों के अनुसार यहां नक्सलियों ने बुरकापाल पंचायत के उपसरपंच मा...
सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। खबरों के अनुसार यहां नक्सलियों ने बुरकापाल पंचायत के उपसरपंच माड़वी गंगा को अगवा कर लिया है। हालांकि पुलिस ने इस घटना की पुष्टि नहीं की है। वहीं सर्व आदिवासी समाज के लोग भी संपर्क साध रहे हैं। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने उपसरपंच को बीती रात ताड़मेटला स्थित घर से ही अगवा कर लिया। अगवा उप सरपंच के लिए आज नक्सलियों द्वारा जनअदालत लगाए जाने की खबर है। उप सरपंच माड़वी गंगा की सकुशल रिहाई को लेकर कई सामाजिक संगठन सामने आए और नक्सलियों से माड़वी के सकुशल रिहा करने की मांग की। बतादें कि एक दिन पहले जिले के बोदागुलाबी गांव के पास बीती रात डीआरजी व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी सर्चिंग पर निकली थी। इस दौरान जंगल में छिपे नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। वहीं जवानों की जवाबी कार्रवाई में दो लाख का इनामी नक्सली सोढ़ी दुल्ला मारा गया। साथ ही मौके से एक भरमार बंदूक व विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। मुठभेड़ की पुष्टि एसपी किरण चव्हाण ने की है।
No comments