दुर्ग । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के धमधा ब्लाक के अंतर्गत शिवनाथ नदी स्थित सागनी घाट पर पिछले कुछ साल से पुल निर्माण कार्य जारी है। इस पुल...
दुर्ग । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के धमधा ब्लाक के अंतर्गत शिवनाथ नदी स्थित सागनी घाट पर पिछले कुछ साल से पुल निर्माण कार्य जारी है। इस पुलिया के निर्माण में कितनी लापरवाही हो रही होगी इसका इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिया बनाने के लिए जो स्ट्रक्चर खड़ा किया गया था वह बरसात की पहली ही बारिश में ढह गया। वहीं इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी मौके पर न तो कोई पीडब्ल्यूडी का अधिकारी पहुंचा न ही कोई ठेकेदार। जानकारी के मुताबिक इस पुल का निर्माण अभी तक हो जाना था। लेकिन कार्य काफी धीमा हो रहा है। बताया जा रहा है कि 400 मीटर की लंबा बनने वाले इस पुल के लिए 1640.62लाख की स्वीकृति मिली है। सेतु निगम दुर्ग के अधिकारी टीएन संतोष का कहना है कि ढलाई के लिए लगाया गया स्ट्रक्चर ही ढहा है इसलिए चिंता की बात नहीं है l ज्ञात हो की जिले में रविवार से लेकर मंगलवार तक निरंतर बारिश हुई हैl इस कारण दुर्ग स्थित महमरा एनिकट छलक गया है वहीं राजनादगांव के मोंगरा बैराज से पानी छोड़े जाने की वजह से शिवनाथ नदी का जल स्तर बढ़ रहा है।
No comments