Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

डामर खाली करने के दौरान पाइप फटने से युवक झुलसा

  गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के जिला गरियाबंद में डामर खाली करने के दौरान पाइप फटने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार युवक ...

 

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के जिला गरियाबंद में डामर खाली करने के दौरान पाइप फटने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार युवक की हालत गम्भीर बताई जा रही है। वहीं हादसे के बाद युवक को तत्काल फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य में प्राथमिक उपचार ले जाया गया, जहां से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है। दरअसल, यह पूरा मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के बोरिद गांव स्थित डामर प्लांट का है। घायल युवक का नाम सूफ़ियार खान बताया जा रहा है। युवक बोरिद डामर प्लांट में बॉम्बे से डामर लोड करके लाया था। वहीं डामर खाली करने के दौरान पाइप फटने से युवक हादसे का शिकार हो गया है और झुलस गया।

No comments