Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा तिथि में हुआ बदलाव

 रायपुर।  पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में एमएससी, एमकाम, एमए समेत मई-जून की सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही है। परीक्षाओं के बीच में समय-सार...

 रायपुर।  पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में एमएससी, एमकाम, एमए समेत मई-जून की सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही है। परीक्षाओं के बीच में समय-सारिणी में एक बार फिर से बदलाव किया गया है। एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर की आठ और 12 जून को होने वाली परीक्षाओं की तिथि को आगे बढ़ाकर क्रमश: 22 और 26 जून कर दिया गया है। बाकी परीक्षाएं तय समय-सारणी के हिसाब से होगी। संशोधित समय-सारणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट में अपलोड कर दी गई है। गौरतलब है कि पहले कोर्स पूरा नहीं होने और जल्दी परीक्षा लेने का छात्रों ने विरोध किया था, लगातार विरोध के कारण विश्वविद्यालय ने समय-सारणी पर बदलाव किया था। इसके बाद व्यापमं की तरफ से पुलिस और शिक्षक भर्ती आयोजित करने की वजह से एक बार फिर समय-सारणी में बदलाव किया गया। मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक भर्ती 10 जून को निर्धारित थी। इसके अनुसार विश्वविद्यालय ने समय-सारणी बनाई थी। लेकिन बाद में व्याख्याता भर्ती परीक्षा के लिए व्यापमं ने अलग शेड्यूल जारी कर दिया। इस परीक्षा में भी बड़ी संख्या में छात्रों के शामिल होने की वजह से विश्वविद्यालय ने तीसरी बार संशोधन किया है। बार-बार समय-सारणी में बदलाव के कारण छात्रों में नाराजगी भी है। छात्रों का कहना है कि आरक्षण विवाद खत्म होने के कारण व्यापमं लगातार भर्ती निकाल रहा है। विश्वविद्यालय प्रबंधन को परीक्षाओं को ध्यान में रखकर समय-सारणी तैयार करनी चाहिए।

No comments