रायपुर। प्रभास और कृति सेनन की साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ आज रायपुर सहित देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म क...
रायपुर। प्रभास और कृति सेनन की साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ आज रायपुर सहित देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। वहीं रायपुर के सिंटी सेंटर माल के थिएटर में एक सीट भगवान हनुमान के लिए रिजर्व की गई है। बताया जा रहा है कि उस सीट पर हनुमान जी की तस्वीर रखी गई है। बतादें कि हिंदू महाकाव्य रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष का डायरेक्शन ओम राउत ने किया है और इसमें प्रभास भगवान राम और कृति सेनन जानकी के किरदार में हैं। बीते दिनों इसे लेकर एक खबर आई थी कि फिल्म मेकर्स ने हर थिएटर में हनुमान जी के लिए एक सीट छोड़ने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि इस सीट पर भगवान हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर रखी जाएगी। इतना ही नहीं भगवान की मूर्ति या तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए जाएंगे और फूल को रोज बदला जाएगा।
No comments