Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

दो दिन रद रहेंगी ये सात ट्रेनें

  रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के भिलाई नगर-भिलाई के मध्य ट्रैफिक कम पावर ब्लाक शुक्रवार 23 जून को एक बजे से 6.40 बजे तक ...

 

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के भिलाई नगर-भिलाई के मध्य ट्रैफिक कम पावर ब्लाक शुक्रवार 23 जून को एक बजे से 6.40 बजे तक लिया जाएगा। इस दौरान गर्डर लांचिंग व रोड अंडर ब्रिज के बाक्स पुशिंग का कार्य किया जाएगा। रेलवे मंडल के अधिकारियों ने बताया कि अपग्रेडेशन का यह काम समपार फाटक सुपेला गेट पर किया जाएगा।इसके चलते सात ट्रेनों को रद कर दिया गया है। रद की गई ट्रेनों में ट्रेन नंबर 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 23 जून को रायपुर से रद रहेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 23 जून को दुर्ग से, ट्रेन नंबर 18109 टाटा-इतवारी एक्सप्रेस गुरुवार 22 जून को टाटानगर से, ट्रेन नंबर 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस 22 जून को कोरबा से, ट्रेन नंबर 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस 22 जून को इतवारी से, ट्रेन नंबर 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 23 जून को इतवारी से और ट्रेन नंबर 08730 रायपुर दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 23 जून को रद रहेगी। जबकि ट्रेन नंबर 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस को 22 जून को निजामुद्दीन स्टेशन से तीन घंटे रीशेड्यूल किया जाएगा।

No comments