Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

जोगी कांग्रेस का केसीआर से हो सकता है गठबंधन, अमित जोगी तेलंगाना रवाना

  रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में सियासी हलचल के बीच छत्‍तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) तेलंगाना की पार्टी भारत राष्ट्र समिति के साथ गठबंधन कर सकती है। ...

 

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में सियासी हलचल के बीच छत्‍तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) तेलंगाना की पार्टी भारत राष्ट्र समिति के साथ गठबंधन कर सकती है। इस गठबंधन को लेकर पार्टी प्रमुख अमित जोगी तेलंगाना रवाना हो गए हैं। खबरों के अनुसार अमित जोगी वहां तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात करेंगे और नए सियासी समीरणों पर चर्चा करेंगे। इससे पहने छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से छह महीने पहले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी ने कार्यकर्ताओं को पत्र लिखकर पार्टी के विलय या गठबंधन होने की स्थिति में समर्थन मांगा है। पिछले विधानसभा चुनाव में जकांछ ने बसपा के साथ गठजोड़ किया था और प्रदेश की पांच विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद पार्टी की दखल प्रदेश की राजनीति में कम हुई, लेकिन आगामी चुनाव को लेकर अमित जोगी जोर लगा रहे हैं। अमित ने अपने पत्र में लिखा कि पापा के रहते और पापा के जाने के बाद आप लोगों ने कठिन समय में जोगी परिवार का साथ नहीं छोड़ा। अब चुनाव में बहुत कम समय बचा है। मैंने, आपने, हम सभी ने कई बार पार्टी और राजनीतिक भविष्य को लेकर चर्चा की है। गठबंधन और विलय के सारे विकल्पों पर हमने साथ काम किया है। अब हम और नहीं रुक सकते, यह निर्णय की घड़ी है। दोनों राष्ट्रीय दलों से टक्कर लेने हमें संसाधन, सामर्थ्य, चेहरा और रोल माडल की आवश्यकता होगी। एक ऐसी कड़ी जिसको स्वयं अजीत जोगी ने अपने रहते ही जोड़ा था और अब हम इस कड़ी से जुड़कर और मिलकर छत्तीसगढ़ में 2023 में अपनी सरकार बनाएंगे।

No comments