Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

सनी देओल बेटे करण के मेहंदी फंक्शन में जमकर नाचे

   मुंबई । बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इन दिनों देओल परिवार...

 

 मुंबई । बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इन दिनों देओल परिवार में खुशी का माहौल है। करण के प्री वेडिंग फंक्शन में परिवार वाले जमकर एंजॉय कर रहे हैं। 12 जून को करण की रोका सेरेमनी रखी गई थी। करण देओल द्रिशा आचार्य के साथ शादी करने जा रहे हैं। दोनों की रोका सेरेमनी में पूरा देओल परिवार साथ नजर आया था। इस मौके पर सब काफी खुश थे। वहीं अब करण और द्रिशा के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है। हाल ही में करण और द्रिशा की मेंहदी सेरेमनी हुई। ऐसे में अब सनी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे जमकर नाच रहे हैं। सनी देओल की खुशी का इस समय ठिकाना नहीं है। अपने बड़े बेटे को शादी के बंधन में बंधते देख वे इसे जमकर सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस वक्त शादी से जुड़ी रस्में हो रही हैं। वायरल हो रहे सनी के इस वीडियो में वे ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं। सनी के साथ उनके छोटे भाई और बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल भी दिखाई दे रहे हैं। वे सॉन्ग नाच पंजाबन नाच पर डांस कर रहे हैं। नी देओल के साथ एक महिला भी नाचती दिखाई दे रही हैं। वहीं पास में खड़े बॉबी देओल इस पल को काफी एंजॉय कर रहे हैं। वीडियो में सनी के चेहरे पर बेटी की शादी की खुशी साफ देखने को मिल रही है। इस वीडियो में शादी का माहौल शानदार लग रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 से 18 जून के बीच दोनों की शादी होगी। इस खास मौके पर देओल परिवार का बंगला खूबसूरत अंदाज में सज सज चुका है। अब सोशल मीडिया देओल परिवार के घर की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है।

No comments