Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने ट्रेविस हेड

   नई दिल्ली । ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जा रहा है। मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जी...

 

 नई दिल्ली । ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जा रहा है। मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन बनाए। ट्रेविस हेड 146 और स्मिथ 95 रन बनाकर नाबाद हैं। डेविड वॉर्नर 43 रन और लाबुशेन 26 रन बनाकर आउट हुए। ख्वाजा खाता भी नहीं खोल सके। टीम इंडिया के लिए शमी, सिराज और शार्दुल ने 1-1 विकेट लिया। इस मैच में ट्रेविस हेड (Travis Head) ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। उन्होंने ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ा। दरअसल, मुकाबले से पहले WTC 2021-23 में ऋषभ पंत सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले खिलाड़ी थे। ट्रेविस ने भारत के खिलाफ शतक जड़कर पंत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अब उनका स्ट्राइक रेट पूरे WTC सीजन 2021-23 में सबसे ज्यादा हो गया है। वहीं, ट्रेविस हेड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 2021 WTC फाइनल में किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं जड़ था। ट्रेविस ने इस फाइनल मुकाबले में इतिहास रच दिया।

No comments