कानपुर। यूपी के कानपुर जिले के घाटमपुर में 7 जून की रात हुई युवक की नृशंस हत्या उसके ताऊ ने की थी। संपत्ति के लालच में ताऊ अपने ही भतीजे क...
कानपुर। यूपी के कानपुर जिले के घाटमपुर में 7 जून की रात हुई युवक की नृशंस हत्या उसके ताऊ ने की थी। संपत्ति के लालच में ताऊ अपने ही भतीजे का हत्यारा बन गया। पहले उसने भतीजे का गला दबाया। उसके बाद प्राइवेट पार्ट काटकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बारे में जिस किसी ने सुना, वही हैरान रह गया। गुरुवार को पुलिस ने ताऊ समेत 4 को गिरफ्तार करते हुए डीसीपी साउथ कार्यालय में घटना का खुलासा किया। डीसीपी साउथ रविन्द्र कुमार ने बताया कि घाटमपुर के मोहनपुर निवासी प्रमेन्द्र की शादी से चार दिन पहले 7 जून को गला दबाने के बाद गुप्तांग काट कर हत्या कर दी गयी थी। शव तरगांव के जंगलों में मिला था। जांच में सामने आया कि ताऊ राजबहादुर संपत्ति हथियाने के लिए पहले प्रमेन्द्र की शादी न हो पाए, ऐसी कोशिश करता रहा। नाकाम रहने पर 16 लाख में सुपारी देकर चार लोगों से करवा दी। वारदात के दिन प्रमेन्द्र की बुआ ने ताऊ के साथ जाते देखा था। आरोपितों के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है।
No comments