Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

इलेक्ट्रिक वाहन में चार्जिंग के समय जोरदार विस्फोट के साथ लगी आग, पास में खड़ी कार भी जलकर खाक

  भिलाई।  इलेक्ट्रिक वाहन में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। वहीं भिलाई में चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक वाहन में आग लगने का एक...

 

भिलाई।  इलेक्ट्रिक वाहन में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। वहीं भिलाई में चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक वाहन में आग लगने का एक और मामला सामने आया है। आग से दोपहिया वाहन तो जला ही साथ ही पास में खड़ी कार भी आग की चपेट में आ गई। हादसा भिलाई के कैलाश नगर एकता चौक का है। इसी इलाके के रहने वाले बीएसपीकर्मी अपनी इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को मंगलवार तड़के चार्ज में लगाया था। करीब आधे घंटे बाद उसमें जोरदार ब्लास्ट हुआ और पूरे घर में धुंआ फैल गया। बीएसपी कर्मी और उसके परिवार के लोग बाहर निकले और देखा तो गाड़ी में आग लगी थी और बगल में खड़ी कार भी उसकी चपेट में आ गई। बीएसपी कर्मी की बेटी ने डायल 112 पर फोन किया लेकिन, वहां से किसी प्रकार की मदद नहीं मिली। इसके बाद बीएसपी कर्मी और उसके परिवार वालों ने खुद ही करीब दो घंटे तक मशक्कत कर पानी और रेत डालकर आग पर काबू पाया। बीएसपी कर्मी विश्वनाथ जायसवाल ने बताया कि मार्निंग शिफ्ट ड्यूटी होने पर वे रोजाना सुबह चार बजे उठकर पहले स्कूटी को चार्जिंग पर लगाते थे और उसके बाद वे ड्यूटी की तैयारी में लग जाते थे। वे मंगलवार की सुबह भी चार बजे उठे थे और स्कूटी को चार्जिंग पर लगाकर ड्यूटी की तैयारी के लिए घर में चले गए। करीब आधे घंटे बाद साढ़े चार बजे एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी और पूरे घर में धुंआ भर गया। वे फौरन बाहर निकले और देखा तो स्कूटी की बैटरी ब्लास्ट हुई थी उसमें आग लग चुकी थी। पास ही खड़ी उनकी कार में भी आग लग गया था। उन्होंने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर आग को बुझाया। घटना में पास ही खड़ी उनकी कार के सामने का हिस्सा भी जल गया है। पीड़ित विश्वनाथ यादव ने बताया कि उन्होंने 18 जून 2022 को जाय कंपनी की ईवी की 78 हजार रुपये में खरीदा था। अभी स्कूटी को खरीदे हुए एक साल भी पूरे नहीं हुए थे और ये घटना हो गई। उन्होंने बताया कि स्कूटी खरीदने के पहले उन्होंने कंपनी वालों से पूछा भी था कि बैटरी ब्लास्ट जैसी घटना तो नहीं होगी तो कंपनी वालों ने दावा किया था कि अभी की गाड़ियां काफी अपग्रेड हो गई है और कोई खतरा नहीं रहता है। उन्होंने इसकी जामुल थाना में शिकायत भी कर दी है। उन्होंने जाय कंपनी पर केस करने की बात कही है।

No comments