नई दिल्ली । फाइनल मैच में पांचवें दिन के खेल की शुरुआत हो चुकी है। भारत के लिए विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे बैटिंग कर रहे हैं। बता दें कि भा...
नई दिल्ली । फाइनल मैच में पांचवें दिन के खेल की शुरुआत हो चुकी है। भारत के लिए विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे बैटिंग कर रहे हैं। बता दें कि भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जीत के लिए 280 रनों की जरूरत है। टीम इंडिया ने चौथे दिन की समाप्ति पर अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट गंवाकर 164 रन बनाये थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 270 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी थी। भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 164 रन बना लिए थे। उसे जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य मिला था। जवाब में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ओपनिंग की। गिल 19 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि रोहित शर्मा 60 गेंदों में 43 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। चेतेश्वर पुजारा दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर सके और 27 रन बनाकर आउट हुए। पुजारा ने पहली पारी में भी सिर्फ 14 रन बनाये थे। वहीं विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने संभलकर बैटिंग की और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों कोई मौका नहीं दिया। कोहली 60 गेंदों 44 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि रहाणे 59 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे थे। इन दोनों के बीच 71 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
No comments