Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

'नाना' ने किया 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म

भोपाल। कोलार इलाके में एक दस साल की एक मासूम से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित 65 साल का वृद्ध है। वह पीड़िता को घर में पानी पिलाने ...

भोपाल। कोलार इलाके में एक दस साल की एक मासूम से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित 65 साल का वृद्ध है। वह पीड़िता को घर में पानी पिलाने के बहाने से लेकर पहुंचा था। जहां उसने उसके साथ गंदी हरकत की। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित जेके अस्पताल में साफ-सफाई का काम करता है। पीडिता आरोपित को नाना कहकर बुलाया करती थी। कोलार थाना प्रभारी जयकुमार सिंह ने बताया कि 10 साल की मासूम अपनी नानी के साथ रहती है। आरोपित 65 वर्षीय रामस्वरूप बाल्मीकि उसके घर के पास ही रहता है। वह जेके अस्पताल में साफ-सफाई का काम करता है। पीड़िता और उसकी नानी रविवार सुबह पन्नी बीनने गई थी। इस दौरान रास्ते में बच्ची को प्यास लगी तो वह अपने घर पानी पीने जा रही थी। रास्ते में उसे आरोपित रामस्वरूप मिल गया और बच्ची से बात करने लगा। बातों-बातों में बच्ची ने प्यास लगने की बात आरोपित को बताई तो वह बच्ची को पानी पिलाने के बहाने से अपने घर ले गया। घर के भीतर पहुंचते ही आरोपित ने दरवाजा बंद कर लिया। उसने जबरन बच्ची के कपड़े उतार दिए और उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। बच्ची डर गई और आरोपित को धक्का देकर उसके घर से भागी और नानी के पास पहुंचकर उसने पूरी घटना बताई। बाद में नानी बच्‍ची को थाने लेकर पहुंची और आरोपित के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

No comments